सिंदुरिया(महराजगंज) नगर पंचायत निचलौल के निवासी अनुराग द्विवेदी को प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान (युवा प्रभाग) के गोरक्ष प्रान्त में क्षेत्रीय मंत्री के पद चुना गया।
श्री द्विवेदी ने बताया मुझे गर्व है की प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के बारे में लोगो के बीच पहुचकर उसके बारे बताने का अवसर मिला है। जिससे आम लोग प्रधानमंत्री द्वारा मिल रहे योजना से बंचित ना रहे। क्यो की बहुत से लोग सरकार के तरफ से मिल रहे योजना का लाभ नही ले पाते जानकारी ना होने से तो उनको लाभ देने का काम किया जाएगा।
ब्यूरो प्रभारी मिठौरा- रिंकू गुप्ता
Star Public News Online Latest News