*गैस सिलेंडर मे आग लगी मोके पर पुलिस फायर विग्रेड की गाड़ी पहुंची*

*लगी आग न बुझती तो हो सकता था बड़ा हादसा*

*कोंच(जालौन)* गुरुबार को मुहल्ला जय प्रकाश नगर निवासी तुलाराम साहू के घर मे शाम के समय भारत गैस सिलेंडर में उनकी बहू कुछ खाना पीना बनाने के लिये किचन में गई तभी उसने गैस सिलेंडर का बटन ऑन किया कि आग रेग्युरेटर में लग गई जब आग लगी देख उसने अपने परिजनों को आवाज लगाई और परिजन छत पर थे तभी सिलेंडर को गली में फेंक दिया लेकिन आग ने अपना रूप दिखाना शुरू किया इस पर मुहल्ले के लोग घबड़ा गये तभी समाजसेवी माधव यादव ने इस घटना की खबर स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ साथ फायर स्टेशन को अपने मोबाइल फोन से दी खबर पाकर कोतवाली पुलिस और फायर विग्रेड की गाड़ियां मोके पर आई और लगी आग पर काबू पा लिया अगर यह आग नही बुझती तो कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता था मोके पर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम उदय भान गौतम मंडी के चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह कोबरा सिपाही आशीष कुमार तिवारी सिपाही कमलेश सिपाही अजीत सिंह सिपाही धर्मराज मोहित कुमार सिपाही रविन्द्र कुमार सहित फायर स्टेशन के जय सिंह बतक नलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …