
ठूठीबारी/महराजगंज
कल दिनांक 28-05-2020 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल द्वारा संचालित( स्वरक्षा) मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अन्तर्गत ठूठीबारी टोला मरचहवा में बिश्व महिला स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी प्रबंधन, नियमित रूप से संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने, कोरोनावायरस से बचाव एवं लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेने, सामाजिक दूरी,मास्क या रूमाल से मूंह,नाक ढकना,बार बार साबुन से हाथ धोना पर चर्चा किया गया।
साथ ही साथ इस बिषम परिस्थिति में आर्थिक रूप से तंग परिवार जैसे विधवा ,विकलांग, निर्धनता परिवार, शराबी परिवार, बीमार परिवार, के ऊपर विशेष ध्यान देना है ताकि लाक डाउन के दौरान और उसके बाद चंद पैसों की लालच में उनके बच्चों को कोई बहला-फुसलाकर ना ले जा पाए । इस हेतु उस परिवार को ग्राम पंचायत के माध्यम से सरकारी योजनाओं से जुड़ाव एवं सामूहिक रूप से मदद भी करना है । तथा यदि कोई प्रवासी बाहर से आ रहा है तो इसकी सूचना तुरंत निगरानी समिति को देना है इस अवसर पर स्वरक्षा स्टाफ अभिलाष, आंगनवाड़ी शारदा सुधा देवी आशा कार्यकर्ती संध्या देवी समूह के सदस्य मीना देवी उषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे। पूरे प्रक्रिया में सामाजिक दूरी एवं मास्क का पूर्णतया पालन किया गया।
*संवाददाता श्याम निगम*
Star Public News Online Latest News