*वैश्‍विक कोरोना महामारी के बीच ठूठीबारी कस्‍बे के क्‍वारंटीन से प्रवासी हुए मुक्त*

ठूठीबारी/महराजगंज

सड़कहँवा में प्रथमिक विद्यालय में प्रवासी मजदूरों के बीच युवा समाजसेवी सतीश निगम व डा नियामत पठान ने राहत सामग्री व मास्‍क का वितरण किया । क्‍वारंटीन में रह रहे लोगों को मास्‍क , साबुन , लाई , बिस्‍किट व नमकीन प्रदान किया गया ।
युवा समाजसेवी सतीश निगम ने बताया कि ये 21 दिन क्‍वारंटीन में रहने से प्रवासी मजदूर भाई लोग व परिवार के साथ साथ पूरा क्षेत्र सुरक्षित रहेगा तथा उनको हर सम्‍भव मदद करने का भी आश्वासन दिया ।
वहीं डा नियामत पठान ने साबुन से दिन में कई बार 30 सेकण्‍ड तक हाथ धुलने व स्वच्छता के बारे में बताया तथा विद्यालय में भी रह रहे लोगों को आपस में दूरी बना कर रहने को कहा ।
इस मौके पर समाजसेवी सतीश निगम , डा नियामत पठान व 112 नम्‍बर PRV पर मौजूद पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …