महराजगंज, 27 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 25 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है,जाँच में 2 नमूने पाजिटिव पाये गये है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में एक व्यक्ति कैंपियरगंज का रहने वाला तथा दूसरा व्यक्ति हरखपुरवा सिसवा का रहने वाला है। वही दो व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस प्रकार अब उपचरित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हो गई है।
आज जाँच हेतु 65 नमूनों को भेजा गया है।
*संवाददाता-श्याम निगम*
Star Public News Online Latest News