नौतनवा/महराजगंज विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बीते दिन रमजान के पवित्र त्योहार ईद की बधाई देने पहुचे भगवानपुर उसी समय गाँव में कुछ लोगो द्वारा पिछले कुछ दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की शिकायत किया कि गाँव का ट्रांसफ़रमार अचानक कुछ दिनों से ख़राब पड़ा है जिससे गाँव के लोगो अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है।इस भयानक गर्मी में बुरा हाल है। विधायक ने खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए तत्काल फ़ोन कर जेइ से कहा।विधायक के फोन करने के प्रभाव से विजली विभाग तत्काल दूसरा ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम किया।वही ग्राम पंचायत के भगवानपुर के राजेश जयसवाल ने अपने पास से सभी पोलो पर रोड लाइट लगवाने को कहा।
*संवाददाता-श्याम निगम*
Star Public News Online Latest News