*ब्रेकिंग न्यूज़:-महराजगंज जिले में शनिवार को कोरोना के दो और केस मिले।*

महराजगंज जिले में आज दो और नए केस इसके साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 26 हो गई। राहत वाली बात यह है कि 7 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। एक की मौत हुई है लेकिन वह गोरखपुर जिले का रहने वाला था। महराजगंज जिले से उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए 19 वीं रिपोर्ट आ गई है। 54 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से दो संक्रमित मिले हैं।

इंदौर व मुंबई से आए हैं संक्रमित
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें से एक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के शिवपुर थरौली का रहने वाला है। वह इंदौर से आया है। दूसरा संक्रमित फरेंदा क्षेत्र के हरैया बरगदवा का रहने वाला है। वह मुंबई से आया है।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …