निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्राम निपनिया में मनरेगा मजदूरों को ग्राम प्रधान महबूब अंसारी द्वारा डिटॉल साबुन और मास्क वितरण किया गया और सभी मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया क्योंकि एक वैश्विक महामारी है जिसको लेकर हम बड़े ही सर्जक और जागरूक होने की जरूरत है जिससे पूरा दुनिया लड़ रहा है इसीलिए हम सब को जागरूक होने की जरूरत है और इस महामारी से बचने के लिए हमें समय-समय पर हाथ और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा इसको लेकर आज मेरे द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और जरूरतमंदों को छोटी सी भेंट के रूप में मास्क और साबुन वितरण किया गया इस दौरान रोजगार सेवक पीर मोहम्मद, बीडीसी इमरान ,फखरुद्दीन, जलालुद्दीन मनरेगा मजदूर मौजूद रहे ।
Check Also
हाईस्कूल में तन्नू, इंटर में खुशी बनीं टॉपर, आसमीन को मिला जिले में पांचवां स्थान
🔊 Listen to this *: जिले की टॉप टेन सूची में इंटर की खुशी और …