*महराजगंज में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, बाहर से आए थे चारों*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*महराजगंज में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक शख्स गोरखपुर के कैम्पियरगंज के ठाकुरनगर का रहने वाला है, जिसका नमूना महराजगंज से भेजा गया था। गंभीर हालत में गुरुवार को ही उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था।*

*महराजगंज में बाहर से आये प्रवासियों का नमूना जांच के लिए हर दिन मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा जा रहा है। बुधवार को भेजे गए नमूनों में से तीन में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जबकि कैम्पियरगंज के रहने वाले शख्स का नमूना गुरुवार को जांच के लिए भेजा गया था। इसे गोरखपुर का केस माना जा रहा है।*

Check Also

प्रधान ने प्रधानाध्यापक पर लगाया नियम विरुद्ध रसोइया चयन का आरोप

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)विकास खंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहगौरा के प्राथमिक विद्यालय …