*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के चन्दा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला तेतरा देवी शुक्रवार को ग्राम बढ़या स्थित पूर्वांचल बैंक से रुपये की निकासी कर दोपहर में पैदल ही अपने घर जा रही थी। इस बीच चन्दा गुलरभार से पहले नहर के किनारे अचानक तबीयत बिगड़ गई और वहीं उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर घर गए।*
*बुजुर्ग महिला अकेले पैदल बैंक से रुपये निकालने बढ़या चली आई थी। अपने खाते से एक हजार रुपये की निकासी करने के बाद चिलचिलाती धूप में वह पैदल ही अपने घर को चल दी। वह अभी अपने गांव से कुछ पहले ही पहुंची थी कि झुलनीपुर-खड्डा नहर मार्ग पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वह सड़क के किनारे बैठ गई। राहगीरों ने उसकी तबीयत बिगड़ते देखा और आसपास गांवों में सूचना दी। तब तक उसने दम तोड़ दिया।*
Star Public News Online Latest News