*जरूरत पड़ने पर प्रशाशन नर्सिंग होमो का कर सकता है प्रयोग*
*महराजगंज* जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा को देखते हुए जिला प्रशाशन ने तैयारी कर ली है सरकारी के अलावा जिला में 5 निजी अस्पतालों को चिन्हित। कर लिया है जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन इन अस्पतालों के उपयोग कर सकते है | इन अस्पतालों में सभी प्रकार की चिकित्सीय सुबिधाये है मौजूदा समय मे इमरजेंसी इलाज की सुविधा नर्सिंग होमो में चल चल रही है| यहाँ बता दे कि के० एम० सी० डिजिटल हॉस्पिटल,दयगीत हॉस्पिटल,सुल्ताना क्लीनिक, एम०एम० हॉस्पिटल,महराजगंज फ़्रैक्चर हॉस्पिटल को इलाज की मंजूरी मिली है यह यह भी बता दे कि इन नर्सिंग होमो में इलाज के समय विशेष ध्यान रखना होगा| अगर कोई कोरोना संक्रमण का मरीज आता है तो एक दिन के लिए हॉस्पिटल बन्द कर के पूरे नर्सिंग होम को सैनिटाइजर करना होगा इसके अलावा मरीज के आस पास रखे मरीजो को हाईरिस्क घोसित कर उनकी भी कोरोना जांच करानी होगी।
Star Public News Online Latest News