*दो पक्षों में जमकर मारपीट पुलिस ने दर्ज की मुकदमा*

चौक/महाराजगंज-चौक थाना क्षेत्र के सलामत गढ़ उर्फ जगपुर मै दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए

सलामत गढ़ जग पुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए!
इस क्रम में राजेंद्र पुत्र गंगा के तहरीर पर चौक पुलिस ने प्रदीप पुत्र महेंद्र, संदीप पुत्र महेंद्र, कमलेश पुत्र राममिलन, सुनील पुत्र रुदल, रिंकू यादव पुत्र हरिहर, अच्छेलाल पुत्र बांके बिहारी, गोविंद पुत्र पट्टू, इंद्रपाल पुत्र दामोदर के खिलाफ धारा 147 323, 504 एवं 506, 452 तथा 294 एवं हरिजन एक्ट के तहत हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है
इस संबंध में थाना अध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

स्टार पब्लिक न्यूज़ से
संवाददाता सुशांत कुमार

Check Also

विनय का भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय मे इंजिनियर पद पर हुआ चयन, क्षेत्र मे खुशी।

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र व सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया …