*नही रुक रही तस्करी इन्डो नेपाल सीमा ठूठीबारी में जोड़ों पर चल रही तस्करी*

ठूठीबारी/महराजगंज

देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से जहां पूरे देश में लाकडाउन है। जिसके कारण भारत नेपाल सीमा को भी सील किया गया है। वहीं इन्डो नेपाल ठूठीबारी मे नहीं थम रहा तस्करी
ठूठीबारी में तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी की टीम ने इन्डो नेपाल सीमा के पिलर संख्या 506/11 के समीप 1200 किलो धान के बीज के साथ पांच साईकिल सहित तीन युवक को गिरफ्तार कर ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द किया।

विवेक गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …