*सिद्धार्थनगर से गेहूं लेकर नेपाल जा रहे चार ट्रक सीज*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*भारत नेपाल बाडर पर स्तिथ सोनौली कस्टम अधिकारीयो से मिलकर चावल गेहू पास कराने वाले दलाल इस समय फर्जी कागजादो के जरिये गेहू और चावल नेपाल मे.भेजने.मे सफल हो रहे.है । जिसके कारण भारतीय क्षेत्रो.मे चावल और गेहू के दामो मे बृधिय होगयी.है । दलाल बिल और इम्पोस्ट इनमपोट कागज.लगाकर नेपाल मे गेहू चावल भेज दे रहे है । एक स्थानी नौतनवा का दलाल इस काम को बडी ही आसानी से अंजाम दे रहा है* *सिद्धार्थनगर से गेहूं लेकर नेपाल जा रहे चार ट्रक को नौतनवा मंडी समिति के अधिकारियों ने सोनौली कोतवाली के समीप रोक दिया। जांच के दौरान गेहूं का दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर चारों ट्रक को सीज कर अधिकारियों ने सोनौली पुलिस को सौंप दिया। नौतनवा मंडी समिति के अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इन दिनों बड़े पैमाने पर भारत से गेहूं को चोरी-छिपे नेपाल भेजा जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मंडी समिति के अधिकारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को सोनौली कोतवाली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेहूं लदे वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान* *सिद्धार्थनगर जनपद से चार ट्रक गेहूं लेकर पहुंचे। मंडी समिति के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू की तो गेहूं से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। इस पर चारों ट्रक को सीज कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में सचिव मंडी समिति बलराम सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर से नेपाल जा रहे चार वाहनों के पास एक्सपोर्ट एवं खरीद बिक्री के लाइसेंस का दस्तावेज तो है। पर, जांच में मंडी समिति के दस्तावेज नहीं मिले। इस वजह से चारों वाहनों को सीज किया गया है। शमन शुल्क वसूल किया जाएगा*