*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*शिक्षा ग्रहण करने गए प्रयागराज से छात्रों को घर पहुंचाने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है। बुधवार को 10 बसों से करीब 262 छात्रों को फरेंदा लाया गया। जहां पर आश्रय स्थल सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में लाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। यहां से प्रशासन के द्वारा उन्हें ब्लॉकवार होम क्वारंटीन के लिए घर भेज दिया।*
*बुधवार की सुबह करीब 9 बजे से प्रयागराज से बसों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। करीब 12 बजे तक आठ बसे सेठ आनंदराम जयपुरिया पहुंच गई। जिससे करीब 210 छात्र पहुंचे। बसों के आने के पहले ही एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल,सीओ अशोक कुमार मिश्रा,एसओ अखिलेश कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ. हीरालाल, अजंनी कुमार सिंह, विशाल चर्तुवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। बसों के आने के बाद उसमें सवार छात्रों की गिनती करने के बाद ब्लाक कर्मचारियों के सहयोग से सूची बना कर उनका थर्मल स्क्रीनिंग शुरू किया गया। एसडीएम राजेश जायसवाल ने बताया कि दस बसों से 262 छात्र पहुंचे हैं। इनकी जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए घर भेज दिया गया।**
Star Public News Online Latest News