*महराजगंज :-मधवलिया गांव में छिपे तेंदुए को देख मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने पिजड़े में किया कैद*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मधवलिया रेंज से सटे किशुनपुर गांव में बुधवार की दोपहर एक पुलिया के नीचे छिपे तेंदुए को वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पिजड़े में कैद कर लिया। इसकी भनक क्षेत्र के लोगों को लगते ही तेंदुए को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। वही पिजड़े में कैद तेंदुए की गुर्राहट से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा*
*मिली जानकारी के मुताबिक किशुनपुर निवासी क्रांति सहानी (22) जंगल से सटे ड्रेन में खर की कटाई कर रहे थे। इसी बीच खर में छिपे तेंदुआ उनको आने की आहट पाकर ड्रेन पर बने पुलिया के नीचे जाकर छिप गया। तेंदुए को देख युवक क्रांति सन्न रह गए। उसके बाद गांव में आकर इसकी जानकारी लोगों को दी। ऐसे में लोगों ने पुलिया के नीचे छिपे तेंदुए की जानकारी वनकर्मियों को देते हुए पूरी सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीण नंद कुमार, रवि प्रताप, सुरेश गुप्त, राजकुमार यादव, मोनू व रंजीत मिश्रा की मदद से तेंदुए को पिजड़े में कैद कर लिया****

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …