*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*Ayodhya 25 मार्च को रामलला अपने मूल गर्भ गृह से वैकल्पिक गर्भ गृह में लाए गए थे*
*Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya: कोरोना संकट के बीच मौसम भी अपना रंग दिखा रहा है। एक तरफ जहां इस बे-मौसम की बारिश और आंधी ने किसानों को झिकाया है। वहीं, अयोध्या में मंगलवार की शाम तेज आंधी और बौछार के बीच रामलला के वैकल्पिक गर्भ गृह की छत का एक कोना उड़ गया। यह छत प्लास्टिक शीट की थी। इसे नट-बोल्ट के जरिये लगाया गया था।*
*बता दें, इसी 25 मार्च को रामलला अपने मूल गर्भ गृह से वैकल्पिक गर्भ गृह में लाए गए थे। स्थानांतरण से पखवारा पूर्व मजबूती के दावे और युद्धस्तर पर प्रयास के साथ रामलला का वैकल्पिक गर्भ गृह तैयार किया गया था*।
*हालांकि, जिस बुलेट प्रूफ गर्भ गृह को आतंकी हमले की दृष्टि से बेहद मजबूत बताया जा रहा *था, उस पर कोई असर नहीं हुआ है। आंधी में उड़ी प्लास्टिक शीट 432 वर्ग फीट में बने बुलेट प्रूफ स्ट्रक्चर को बंदरों के मल-मूत्र आदि से बचाने के लिए निॢमत लोहे के ढांचे के ऊपर लगाई गई थी।*
*जिलाधिकारी एवं राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी अनुज कुमार झा के अनुसार, बुलेट प्रूफ गर्भ गृह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिस ढांचे के ऊपर की प्लास्टिक शीट उड़ी है, उससे बुलेट प्रूफ गर्भगृह को बंदरों से बचाने के लिए कवर किया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार की प्रथम बेला तक इसे ठीक करा लिया जाएगा***