*समाजसेवी युवाओ ने गरीब परिवारों में राशन सामग्री वितरण किया*

(🌟 स्टार पब्लिक न्यूज)

ठूठीबारी /महराजगंज :- समाजसेवी युवाओं ने ठूठीबारी में मिशन कोई भूखा न सोने पाए इसके मुताबिक समाजसेवी ने अपनी कदमो को बढ़ाकर एक सफ्ताह का राशन सामग्री वितरण किया ।युवाओ ने सरकार की बातों को अमल कर गरीब असहायों में हाथ को बड़ा रही है । समाजसेवी ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरत मंद राहत सामग्री को देकर लोगो का सहारा बन रही जे जिससे ताकि कोई भूखा न सोए इनकी प्रयास कहर जोरों पे रहा है। असहायों पीड़ित गरीबो ने समाजसेवी के इन नेक कामो के देख समाजसेवी युवा को ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए भगवान से दुआ मांगी । समाजसेवी युवा कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन में इन्होंने अपने कदमो को बढ़ाते ही नजर आए है । जो क्षेत्रों में लोगो को जरूरत मंद समानो को घरों घरों में जाकर अपनी भूमिका निभा कर राशन वितरण कर रहे है । युवा समाजसेवी सतीश निगम ने बताया कि कोई भूखा न सोए इसके हम सभी युवाओ के द्वारा राशन वितरण कर लोगो के घरों में कदम बढ़ा रहे हैं। जब कि यह काम सराहनीय रहा।
वही डॉ नियामत पठान ने बताया कि लॉक डाउन का असर इन गरीब असहायों पर काफी देखा जा रहा है जो कि गरीबो में संस्था के द्वारा राहत सामग्री का वितरण क्षेत्रो में की जा रही है । समाजसेवी सूरज कसौधन ने लोगो को मास्क लगाने व लॉक डाउन का पालन करने के लिए जोर दिया इस दौरान सतीश निगम, डॉ नियामत पठान , सूरज कसौधन , व पुलिस जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर- नीतीश कुमार

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …