*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-सी स्थित प्राइम पैलेस की ऊपरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में सोमवार सुबह आग लग गई। लपटें उठते देख अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की करते हुए दमकल कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई।*
*एसीपी गाजीपुर अमित राय ने बताया कि आग आलोक तिवारी के फ्लैट नम्बर-401 में लगी थी। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप लेते हुए फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने की आलोक परिवार समेत बाहर निकल आये। शोर मचने पर पड़ोसी मदद के लिये आ गए। इस बीच लपटें फैलते हुए एक ऑफिस तक पहुंच गईं।*****