*Coronavirus lockdown: पंजाब से चोरी छिपे महराजगंज आए 50 लोग, मुकदमा दर्ज*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*पंजाब के विभिन्न शहरों में कार्यरत लोग चोरी छिपे घर आ रहे हैं। महराजगंज में ऐसे पचास लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है*

*कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा की जा रही सख्ती को धत्ता बता लोग बिना जांच कराए घर पहुंच रहे हैं। पंजाब के विभिन्न शहरों में कार्यरत लोग चोरी छिपे घर आने की बात जब सार्वजनिक हुई तो पुलिस सकते में आ गई। आनन-फानन में सभी को हिरासत में लेकर विभिन्न विद्यालयों में क्वारंटाइन किया गया है। इस मामले में आरोपित 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।*
*पंजाब में करते थे मजदूरी*
*पंजाब प्रांत में मजदूरी कर रहे 50 मजदूर और उनके परिजन ट्रकों में बैठकर चोरी छिपे जिले की सीमाओं पर पहुंचे। वहां से पैदल खेतों के रास्ते होते हुए अपने-अपने गांव पहुंच गए। जैसे ही पुलिस को भनक लगी। एसएचओ गांव में पहुंच गए। एसएचओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि विशुनपुरवा निवासी जगदीश, सुभाष, सोलहु, पप्पू, बबल, बसावन, विनोद, धर्मेंद्र, सिसवनिया बुजुर्ग निवासी राधेश्याम व शिवबचन तथा रानीपुर सोहरवलिया गांव निवासी देवेंद्र, शिवेंद्र व लोटन, पंजाब प्रांत के विभिन्न महानगरों में काम करते हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी वहां फंस गए। घर आने के लिए उन्होंने एक ट्रक किराए पर लिया, फिर वहां से गाड़ी में बैठकर धानी, कैंपियरगंज सीमा पर उतर गए।*

*पैदल चलकर पहुंचे गांव*
*वहां से पैदल चलकर चोरी छिपे अपने अपने गांव पहुंचे और घरों में रहने लगे। इसी तरह बड़हरा कन्हई गांव निवासी कलेवा पुत्र तुफानी सहित 35 अज्ञात व्यक्ति पंजाब से यहां पहुंचे हैं । किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। यह लोग धीरे-धीरे गांव में आए। इसकी सूचना किसी ने कंट्रोल रूम में दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंजाब से आए मजदूरों से बात की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। एक-एक कर सभी की स्क्रीङ्क्षनग की गई। इसके बाद गांव के स्कूलों में सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया। शुक्रवार की शाम एसएचओ ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने कहा कि 15 नामजद सहित 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन व एपेडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।***********

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …