*नेपाल से भारत आये भारतीय नागरिक वतन वापसी पर धरती को चूमेे, योगी जी को कहा थैंक यू*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*लॉकडाउन के कारण नेपाल में क्वारंटीन किए गए भारतीय नागरिकों को शनिवार को नेपाली प्रशासन ने भारतीय प्रशासन को सौंप दिया। सरहद पर एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह तथा सीओ राजू कुमार साव ने इनको रिसीव किया। इन सभी को सोनौली व नौतनवा में बने क्वारंटीन में शिफ्ट किया गया है। इन लोगों का रैंडम नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच में सामान्य पाए जाने पर ये सभी अपने घरों को भेजे जाएंगे।*

Check Also

सिंदुरिया पुलिस ने एक पिकअप कनाडियन मटर पकड़ा

🔊 Listen to this सिन्दुरिया (महराजगंज)शनिवार की सुबह 8:30बजे सिन्दुरिया पुलिस ने ग्राम सभा मोहनापुर …