*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*लॉकडाउन के कारण नेपाल में क्वारंटीन किए गए भारतीय नागरिकों को शनिवार को नेपाली प्रशासन ने भारतीय प्रशासन को सौंप दिया। सरहद पर एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह तथा सीओ राजू कुमार साव ने इनको रिसीव किया। इन सभी को सोनौली व नौतनवा में बने क्वारंटीन में शिफ्ट किया गया है। इन लोगों का रैंडम नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच में सामान्य पाए जाने पर ये सभी अपने घरों को भेजे जाएंगे।*