*गोरखपुर में 30 साल से अवैध तरीके से रह रहे थे 6 अफगानी, गिरफ्तार*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*सभी के पास भारत में रहने का कोई वैध कागजात नहीं मिला। एलआईयू इंस्पेक्टर कविता भंडारी की तहरीर पर केस दर्ज कर सभी अफगानी नागरिकों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।*

*उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध तरीके से रह रहे 6 अफगानिस्तानी गिरफ्तार*——————
*सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में बीते 30 सालों से रह रहे थे अफगानिस्तानी*———————————–
*कुछ का वीजा समाप्त हो गया था और कुछ के पास कोई दस्तावेज ही नही, जेल गए*————-

*उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध तरीके से रह रहे अफगानिस्तान के 6 नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ये सभी पिछले 30 साल से गोरखपुर में अवैध तरीके से रह रहे थे। इनमें से कुछ का वीजा समाप्त हो गया था और कुछ के पास कोई दस्तावेज ही नहीं था*।

*इन अफगानी नागरिकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बीते दिनों जगन्नाथपुर मोहल्ले के नागरिकों ने इन अफगानी नागरिकों की शिकायत की थी। जगन्नाथपुर निवासी लियाकत अली के मकान में किराएदार के रूप में रहते मिले। लियाकत अली का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। पुलिस इन अफगानी नागरिकों को थाना लाई। उन्होंने कई और नागरिकों के बारे में बताया। पुलिस ने दो और को पकड़ा*।

*कोतवाली पुलिस ने एलआईयू के जरिए उनके दस्तावेजों की जांच शुरू करा दी। बाद में सभी को क्वारंटीन करते हुए उनके दस्तावेज को लखनऊ भेजा गया। वहां से मंगलवार को छह अफगानी मोहम्मद नईम अशदुल्ला, एबाद असुल्ला, नूर आगा, जोमा गुल फैज मोहम्मद, उमर खान और नुरूल्लाह को भारत में अवैध रूप से रहने का दोषी पाया गया।*

*मोहम्मद नईम असदुल्ला और एबाद असदुल्ला के वीजा की वैधता समाप्त हो गई थी, जबकि नूर आगा और जोमा गुल फैज मोहम्मद का भी पासपोर्ट और वीजा दोनों की अवधि समाप्त हो गई थी। उमर खान और नुरूल्ला के पास भारत में रहने का कोई वैध कागजात नहीं मिला।* एलआईयू इंस्पेक्टर कविता भंडारी की तहरीर पर केस दर्ज कर सभी अफगानी नागरिकों को कोर्ट में पेश किया गया।*** जहां से उन्हें जेल भेजा गया।*******

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this