*लाकडाउन में स्कूल नहीं ले सकते परिवहन शुल्क, डीएम व डीआईओएस को सख्ती के दिए निर्देश*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*यूपी में स्कूल परिवहन शुल्क वूसली की शिकायतें मिलने के बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी डीएम व डीआईओएस को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करें।**—————…
*लखनऊ, कई प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों को वाट्सएप और एसएमएस कर संदेश भेजकर बस और वैन का शुल्क वसूल रहे हैं। स्कूल परिवहन शुल्क वूसली की शिकायतें लगातार मिलने के बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से सभी डीएम और डीआईओएस को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।*
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि लाकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे में जब विद्यार्थी स्कूल जा ही नहीं रहे हैं तो उनसे परिवहन शुल्क क्यों मांगा जा रहा है। यही नहीं अभिभावकों पर स्कूल की फीस जमा करने का भी दबाव न बनाया जाए। एडवांस फीस किसी भी कीमत पर न जमा करवाई जाए।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी डीएम व डीआईओएस को यह भी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे स्कूल जो एडवांस फीस या परिवहन शुल्क न देने के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लाकडाउन की अवधि में हर हाल में सभी विद्यार्थियों को एक साथ ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ दिलाया जाए।**********

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …