*टिक टॉक पर वीडियो बना रहे युवक को बदमाशों ने मारा चाकू, हालत गंभीर*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर मनबढ़ों ने टिक टॉक पर वीडियो बनाने के दौरान चाकू से हमला कर दिया। युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।*

*मिली जानकारी के अनुसार, नई बाजार के पिपरहिया निवासी कमलेश का बेटा आशुतोष मंगलवार सुबह टहलते हुए माईधिया पोखर स्थित एक ग्राउंड में टिक टॉक वीडियो बना रहा था*।

*इस दौरान एक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और आशुतोष से किसी बात को लेकर बहस करने लगे। इस बीच तीनों में हाथापाई होने लगी, बदमाशों ने आशुतोष को बगल के गेहूं के खेत में ले जाकर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गए।*

*चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा और घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दे दी है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है। अभी घरवालो ने थाने में तहरीर नहीं दी है।************

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …