*ज्ञान प्रकाश तिवारी को मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त*

*धनंजय पांडेय*

उत्तर प्रदेश लखनऊ मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल और राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट खुशबू पलासिया और राष्ट्रीय महासचिव सांगेश कुमार भाटी द्वारा टीम का विस्तार करते हुवेs/oअमर नाथ तिवारी 1382 रायबरेली जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश,भारत के निवासी,समाजसेवी,क्रांतिकारी, वरिष्ठ पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता,मान्यवर ज्ञान प्रकाश तिवारी समाजसेवी चुनौतियों डटकर सामना करते हुए मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश वह भारत के प्रत्येक राज्य और जिला में अपनी पहचान बना कर उपलब्धि हासिल करके ज्ञान प्रकाश तिवारी ने यह साबित कर दिया है कि यदि हौसले बुलंद हो तो किसी भी लक्ष्य को पा लेना कोई मुश्किल काम नहीं है बस जरूरी है तो संघर्ष के बल पर अपने सपनों को जिंदा रखा जाए राष्ट्रीय प्रभारी मान्यवर ज्ञान प्रकाश तिवारी जी बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय किशन गोयल ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका में निष्ठा से पालन करूंगा! युवाओं और महिलाओं,के अधिकार अत्याचार रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न,जैसे कई प्रकार के मानवाधिकार मुद्दे को मानवधिकार के हनन के विरोध मानवाधिकार के बेहतर प्लेटफार्म देंगे को तत्काल टीम गठन कर राष्ट्रीय कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश बनने पर परिजनों व कार्यकर्ताओं की ओर उनके निवास स्थानी लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी|

Check Also

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुई हजारों की भीड़

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी सरकार है जिसने गरीबों, …