*बेटे ने सम्पति के चक्कर मे अपनी सौतेली माँ का गला दबाकर किया हत्या*

*संवाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी (महराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र ग्राम डिगही में शुक्रवार को डिगही निवासी सुनील सहानी पुत्र राजेन्द्र उर्फ मगरू ने अपनी ही घर पे सौतेली माँ को अपनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर गला दबाकर मौत के घाट उतार कर घर से भागकर ठूठीबारी कोतवाली में जाकर आत्मसर्पणकर के पुलिस को ब्यान दिया
सम्पति के बंटवारे को लेकर बिगति कई हफ़्तो से ये विवाद चल रहा था और अपनी माँ को सम्पति के लिए सुनील सहानी ने अपनी माँ को मौत का हत्या कर दिया।घटना कि जानकारी होते ही
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पे जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना कि जानकारी होते ही मौके पर पहुँच एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला ,क्षेत्र अधिकारी रणविजय सिंह ने घटनास्थल पे जाकर जानकारी ली। और अवश्यक कार्यवाही निर्देश दिया।

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …