*COVID-19 : लॉकडाउन की वजह से UP के महाराजगंज में फंसा फ्रांसीसी परिवार, प्रशासन रख रहा खयाल*

*यह परिवार फरवरी से अपने चारपहिया वाहन से यात्रा पर निकला था, लेकिन जब ये नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले थे तो उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण लागू लॉकडाउन में महाराजगंज जिले में रोक लिया गया*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*गोरखपुर. सड़क रास्ते से यात्रा पर निकले फ्रांस के एक परिवार को लॉकडाउन (Lockdown) के चलते महाराजगंज (Maharajganj) के सिंघौरा गांव में रुकने पर मजबूर होना पड़ा. यह परिवार फरवरी से अपने चारपहिया वाहन से यात्रा पर निकला था, लेकिन जब ये नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले थे तो उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण* (Coronavirus infection) के कारण लागू लॉकडाउन में महाराजगंज जिले में रोक लिया गया. प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और ये सभी स्वस्थ पाए गए.

*सभी की जांच कराई गई, सभी स्वस्थ हैं*
*नौतनवा के एसडीएम जसवीर सिंह ने बताया कि फ्रांस (France) के टोलोस शहर के रहने वाले पल्लारेज पैट्रिस, उनकी पत्नी वर्जीनी, बेटियां ओफेली और लोला तथा पुत्र टॉम फरवरी से यात्रा पर निकले थे. जब वे नेपाल की सीमा में प्रवेश करने वाले थे, तभी लॉकडाउन शुरू हो गया और सीमाएं सील कर दी गईं. उन्होंने बताया कि इसके बाद इन्हें लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के निकट गांव के एक मंदिर में ठहरा दिया गया. जसवीर सिंह के अनुसार प्रशासन इन्हें खाने-पीने का सामान उपलब्ध करा रहा है और उनकी जांच भी कराई गई. इस जांच में वे सभी स्वस्थ पाए गए हैं. जसवीर सिंह के अनुसार प्रशासन इन लोगों को किसी बेहतर जगह ठहराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे जंगल के निकट इस मंदिर में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं*.

*फ्रांसीसी दूतावास ने वीजा अवधि बढ़ाई*
*महाराजगंज के जिलाधिकारी डॉ.* *उज्ज्वल कुमार ने बताया कि इस बारे में फ्रांस के दूतावास को बता दिया गया है और उन्होंने इनकी वीजा अवधि बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि हम फ्रांसीसी परिवार का पूरा खयाल रख रहे हैं और ये सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.***********************************

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …