*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के मरदही गांव के पास अवैध शराब बनाने वाली भट्ठी का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शराब, यूरिया, फिटकरी और शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों गोरखपुर के निवासी हैं। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों में एक अंतर्जनपदीय शराब माफिया है।*
*महराजगंज पुलिस ने एसएचओ अरविन्द कुमार पाण्डेय और आबकारी टीम के साथ महराजगंज क्षेत्र के घाघरा नदी के उस पार मदरही ग्राम के निकट छापा मारकर एक मड़हे से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इनमें विजय निषाद पुत्र बाबूलाल निषाद और रुदल निषाद पुत्र निराहू निषाद निवासी बेईली खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के बताए गए हैं। वहीं एक आरोपी भागने में सफल रहा। उसकी पहचान रमाकान्त निषाद उर्फ कान्ता पुत्र निराहू निषाद निवासी बेईली खुर्द थाना बेलघाट के रूप में हुई है। मौके पर दो भट्ठी, तीन ड्रम में लगभग 410 लीटर कच्ची शराब, 2.50 किग्रा यूरिया और दो किग्रा फिटकरी बरामद हुई। करीब 25 क्विंटल बन रहे शराब के लहन को नष्ट किया गया। शराब बनाने के उपकरण, दो पुरानी साइकिल बरामद हुई*।
*आरोपियों ने बताया कि महुआ व गुड़ से अवैध कच्ची शराब का निर्माण करते हैं। तीव्र नशा के लिए उसमें यूरिया व फिटकरी मिलाते हैं। शराब को प्लास्टिक की पन्नी में पैक करके आजमगढ़ और आसपास के जनपदों में भी पहुंचाते हैं। इसके साथ ही महारागंज पुलिस ने सहदेवगंज के पास से हरिनाथ यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम को गिरफ्तार किया है। राजकुमार सिंह पुत्र रामअवतार सिंह निवासी लपसीपुर थाना जहानागंज गिरफ्तार किया गया है।*************************************