*पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की प्रभारी सिस्टर लिंसी और चाइल्ड लाइन के टीम द्वारा गरीबों में राशन बितरण किया गया*

ठूठीबारी/महाराजगंज:-

पूर्वाचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा के द्वारा ठूठीबारी के ग्रामसभा सडकहवा,धर्मोली और मरचाहवा में गरीबो में राशन वितरण किया गया। कोरोना जैसे महामारी के कारण गरीबो, मजदूर, बिकलांग, बिधवा, वॄद्ध जैसे लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मुस्किल समय एवं प्रति दिन कमाने खाने वाले लोगो को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं स्वरक्षा चाइल्ड लाइन के द्वारा हर प्रकार की मदद के लिए आगे आया। और गरीबों व जरूरतमन्दों में खाद्य राशन वितरण किये। इस टीम के सदस्य में पिंटू कुमार, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। और खाद्य सामग्री बितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए लोगो को जागरूक किया और लोगो को बताया कि आप लोग कोरोना जैशे महामारी से बचें और अपने घरों में ही रहें बेवजह घरों से बाहर ना निकले।

*संवाददाता श्याम निगम ठूठीबारी*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …