*डीआईजी ने इंडो नेपाल बॉडर ठूठीबारी,सोनौली के SSB कैम्प का जायजा लिए*

*ठूठीबारी/महराजगंज*:- डीआईजी राजेश डी मोड़र ने ठूठीबारी एवं सोनौली बॉडर का दौरा कर के SSB और पुलिस के अधिकारियों के साथ जायजा लिये। वही लॉक डाउन के दौरान कोई भी नेपाल से किसी तरह का कोई प्रेवश नही होगा इसके कड़े निर्देश के साथ चेतावनी भी दिए लॉक डाउन का पालन करने के प्रति जागरूक का पालन करने के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए अगर कोई लॉक डाउन का जान बूझ कर पालन नही करता है तो उसके खिलाप धारा 188,269,271,के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए इस मौके पर एसपी रोहित सिंह साजवान, डिप्टी एसपी राजू कुमार, उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, सनौली कोतवाली की पुलिस, ठूठीबारी कोतवाली व ठूठीबारी एसएसबी के मुख्य अधिकारी मजूद रहें। वही ठूठीबारी कोतवाली व SSB कैंप का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को देखते हुए नाराजगी जताई।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …