*लॉकडाउन: सड़कों पर सन्नाटा, बिना मास्‍क लगाए निकले लोगों पर पुलिस की सख्‍ती*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*लॉकडाउन बढ़ा दिए जाने के बाद महराजगंज में मंगलवार को एहतियात बढ़ा दी गई। हालांकि पहले भी भांति पुलिस मंगलवार को भी मुस्तैद रही, लेकिन बैंक बंद होने से लोग शहर की सड़कों पर नहीं दिखे। इससे पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। बहुत जरूरतमंद लोग ही आते-जाते दिखे, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ कर संतुष्ट होने पर ही जाने दिया। अब पुलिस मास्क लगाने पर जोर देना शुरू कर दी है।*

*जगह-जगह जांच कर रहे पुलिस कर्मी गुजरने वालों से मास्क या गमछा लगाकर निकलने की हिदायत देते दिखे। नगर पालिका परिषद महराजगंज में चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल, अनूप टिबड़ेवाल, ईओ ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया। फूल-माला पहनाकर व गमछा देकर सफाई कर्मियों का हौंसला बढ़ाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों व कर्मचारियों को कोरोना पीड़ितों के जांच व इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया।***************************************

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …