*कोरोना का डर: चुपके से अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पार करते दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ा*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन और अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के सील होने के बावजूद*

*महराजगंज में चुपके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने पकड़ लिया़। सोमवार की सुबह दोनों नेपाल जाने की फिराक में थे। एसएसबी पथलहवा के इंस्पेक्टर सतीश लाल व एएसआई हरिदयाल सिंह की टीम ने इन्हें तब पकड़ा जब ये कनमिसवा के पास चुपके से बार्डर पार करने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ के बाद इन दोनों को एसएसबी की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी निचलौल भेज दिया।*
*पकड़े गए सलामत मियां और अनुमूल मियां ग्राम पकड़ी जिला सप्तरी-नेपाल के रहने वाले हैं। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग जालन्धर पंजाब में काम करते थे और लॉकडाउन होने के बाद वहां से अपने घर जा रहे हैं। एसएसबी ने इन दोनों को एसओ* निचलौल बिहागड़ सिंह यादव के हवाले कर दिया है। पुलिस इन दोनों को जांच के लिए निचलौल सीएचसी लाई है।
दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। यहां से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया जायेगा।*
*बिहागड़ सिंह यादव, एसओ-निचलौल******************

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …