
सिंदुरिया (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में सोमवार की सुबह 9:00 बजे बैलगाड़ी पर गोबर की खाद लादते समय एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार भागाटार निवासी पन्नेलाल पुत्र अदालत ने सोमवार की सुबह 9:00 बजे अपना ही गोबर का खाद बैलगाड़ी पर लाद कर अपने खेत में गिराने के लिए घर से निकला जैसे ही वह अभी कुछ ही गोबर की खाद ट्राली पर लादा था कि अचानक उसको चक्कर आने लगा जिससे वह किसी को आवाज दे कि जमीन पर गिर गया और अचेत की अवस्था में जा पहुंचा। कुछ लोगो की नजर उसके पर पड़ी तो इसकी सूचना घरवालों को दिए घर वाले वहा पहुँचे और आननफानन में 108 पर सूचित किया गया। मौके पर पहुंची 108 में बैठे डॉ0 ने उसे मृत बताया। जिसे सुन घर वालो में रोने पीटने का कहर चालू हो गया।
Star Public News Online Latest News