*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला सम्वाददाता*
*नेपाल की सुनसरी पुलिस ने दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल लोगों की तलाश के दौरान एक मस्जिद में छिपे पाकिस्तान के नौ नागरिकों और भारत के आगरा के रहने वाले दस लोगों को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कैम्प में भेज दिया है। नेपाल पुलिस के अनुसार सभी लोग दिल्ली जमात में शामिल होकर धर्म प्रचार के सिलसिले में नेपाल आए थे*।
*भारत-नेपाल सीमा के पास मोरंग के सुनसरी नगर पालिका अंतर्गत एक मस्जिद में नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर 19 लोगों को हिरासत में लिया है। नेपाल पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों में 9 लोग पाकिस्तान से इस्लाम के धर्म प्रचार के लिए नेपाल आए थे। जबकि दस लोग भारत के आगरा से हैं। इस सिलसिले में पुलिस मस्जिद में छिपा कर रखने के मामले में स्थानीय एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।*
*नेपाल के पुलिस डीएसपी सागर थापा ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक* जिहाद ,साहिद, स्लैम, खान, *अली ,मोस्टर, उल्लाह खान, इम्तियाज, जामिन के साथ दस भारतीय नागरिक आगरा के रहने वाले हैं। सभी को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। पूछताछ में लोगों ने बताया कि इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए नेपाल आए थे। लॉकडाउन होने के बाद वह निकल नहीं सके। लेकिन इनके जमात में शामिल होने के संदेह को देखते हुए इन्हें क्वारंटीन किया गया है।*
*नेपाल में 256 पाकिस्तानी लापता*
*नेपाल में आने के बाद करीब 256 पाकिस्तानी नागरिक लापता हो गए हैं। नेपाल पुलिस इनकी तलाश कर रही है, लेकिन उनका कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है। नेपाल पुलिस के मुताबिक यह लोग नेपाल में धर्म के प्रचार व टूरिस्ट वीजा लेकर नेपाल घूमने आए थे।*