*नगर सहकारी बैक खाता धारक उड़ाते दिख रहे हैं धज्जियां*

*लॉक डाउन में बार बार लापरवाह हो रहे लोग छूट जा रहा है सोशलडिस्टेंसिंग का ख्याल*

*सम्वाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी महराजगंज:- कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन के बीच में लोग बार बार बेपरवाह हो जा रहे ठूठीबारी नगर सहकारी बैक खाताधारक उड़ाते दिख रहे धज्जिया पुलिस प्रशासन बनी रही मुकदर्शक ठूठीबारी के चौराहे में दिख रहा थोड़ा सतर्कता दिखी आज सुबह जनता लापरवाही दिखने लग रहा है लॉक डाउन का उल्लंघन कर के लोग कोरोना जैसे महामारी से एक तरफ जहां चारो ओर सन्नाटा पसरा है लॉक डाउन के चलते गाँव के लोग बैक से पैसा निकालने के लिए बड़ी सख्या में लोगो से कहा कि आप दूर दूर रहिये लेकिन खाता धारक बात को अनसुना कर दे रहे हैं लोग।।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …