
संपूर्ण भारत में लॉक डाउन के कारण रोजगार ठप होने से मजदूरों व असहाय लोगों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।
असहाय और मजदूर भूखे पेट ना सोये इसके लिए सिसवा विकास खंड के बरवा कला में समाजसेवी नयना नंद मिश्रा उर्फ डब्ल्यू मिश्रा ने गांव में भ्रमण कर गरीब और मजदूर जो प्रतिदिन दिहाड़ी कर कर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे।
आज लॉक डाउन के कारण भोजन की समस्या से जूझ रहे थे।
ऐसे असहाय वह मजदूरों को चिन्हित कर समाजसेवी ने उन लोगों को भोजन सामग्री देने का फैसला किया।
और आज उन्होंने उन 25 परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
श्रेयांश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री असहाय व मजदूर लोगों के लिए राशन तो दे ही रहे हैं लेकिन हमारा भी यह दायित्व बनता है कि हम भी उन जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करें।
Star Public News Online Latest News