एक तरफ सरकार, पुलिस प्रशासन व मीडिया कर्मी आग्रह करते दिख रहे है कि आप लोगो घरों से बाहर ना निकले जरूत चीजे लेने के लिए बाहर निकल रहे है तो लोगो से एक मीटर की दूरी बनाए रखे लेकिन जनता के कानों में रुई एवं आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। आग्रह का कोई मतलब नही समझ आ रहा।
*एक बात सरकार, पुलिस प्रशासन व मिडिया कर्मियों की सुने- आप इस जानलेवा वायरस को मजाक में ना ले,मजाक में लेने का मतलब मौत को बुलावा देना*
यही देखने को मिला काल सुबह निचलौल मण्डी में ना किसी के डर ना किसी की भय कैसे इन्हें समझाया जाए एक तरफ हर सुविधा उपलब्ध करने की कोसिस कर रही है तो वही कुछ ना समझ को किस तरह समझाया जाए। सरकार द्वारा मिली 6 से 10 तक कि छूट का नाजय फायदा उठा रहे हैं लोग।