*जरूरतमंदों को लंच पैकेट, पानी और फ़ल वितरित कर प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज लगातार पेश कर रहा इंसानियत की मिसाल।*

*प्रेस क्लब आफ महाराजगंज ने फरेंदा कस्बे में दूर दूर से आ रहे लोगों में लंच पैकेट,पानी एवं फल वितरण किया।*

वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस को देखते हुए भारतवर्ष में लॉककडाउन के छठवे दिन ‘प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज’ के तत्वधान में प्रेस क्लब आफ महाराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी उपाध्यक्ष जे बी सिंह संयुक्त मंत्री अविमुक्त पांडेय अमृत के नेतृत्व में फरेंदा तहसील के पत्रकारों की टीम ने दिल्ली ,नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों से आ रहे जरूरतमंद लोगों एवं हम लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सफाई कर्मी, एवं डॉक्टरों की टीम को लंच पैकेट, बिस्किट ,पानी की बोतल एवं फल का वितरण आनंदनगर रेलवे स्टेशन, दक्षिणी बाईपास पर किया।
वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा ने बताया कि प्रेस क्लब आफ महराजगंज हर उस जरूरतमंद के लिए हर समय खड़ा है जो किसी भी समस्या से जूझ रहे हो।
वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडेय ने बताया कि प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का यह सिलसिला लगातार जारी रखेगा । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा, शैलेश पांडेय, जेडी खान, उमाकांत विश्वकर्मा ,राहुल पांडेय,अजय जायसवाल, नितेश मिश्रा, ऋषि चौरसिया , अंगद शर्मा, उमेश गुप्ता, इसराइल खान , ओम धर समेत प्रेस क्लब आफ महराजगंज के कई सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई

🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …