*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मेदनीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष में गोली चल गई। जिसमें एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एएस पी व थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल शुरू कर दी*।
*बताया गया कि कुछ दिन पूर्व मेदनीपुर ग्रामसभा निवासी कुछ लोगों आपसी विवाद के कारण एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की गंभीर रूप से पिटाई कर दिया था। इसी मामले को लेकर के दोनों पक्ष में पुराने समय से रंजिश चल रहा था। जिसे लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक पक्ष ने विजय (22) को गोली मार दी।*
*इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि कट्टे से तीन फायर कर हुआ। जिसमें से दो गोली पेट में तथा एक गोली विजय के कान पर लगी। गोली चला कर आरोपी युवक फरार हो गया।*
*सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र घुघली लाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्दी केस दर्ज किया जाएगा।*********************************