*प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के पत्रकारों ने परतावल चौराहे पर लॉक डाउन में लगे चिकित्सक,पुलिस, एम्बुलेंस गैस वितरक और राहगीरों को फल,पानी और खाने पीने का सामान मुहैया कराया*

परतावल

महराजगंज जनपद के परतावल चौराहे और बाजार में कोरोना वायरस को लेकर मची हाहाकार के बीच पत्रकारों ने समाज के लिए एक शानदार नमूना पेश किया और पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों,वार्ड ब्वॉय, टेक्नीशियन, एंबुलेंस ड्राइवर, गरीबो, पट्रोलपम्प,और गैस वितरकों सहित परतावल चौक,परतावल बाजार, सीएचसी,श्यामदेउरवा, कतरारी, मंगलपुर, बड़हरा आदि जगहों पर खाने-पीने की सामग्री बांटकर इस दुख की घड़ी में उनका साहस बढ़ाया।यह देख सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल गये एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरे दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है साथ ही मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है जिसको लेकर मोदी सरकार ने पूरे भारत मे 21 दिन का लॉक डाउन किया है । इसी कड़ी धूप में पुलिसकर्मियों द्वारा चौराहे चौराहे और चप्पे-चप्पे पर मेहनत से खड़ा होकर वाहनों की चेकिंग तथा सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन कराने हेतु लगे हुए हैं वहीं स्वास्थ्य कर्मी किसी भगवान से कम नहीं है और इस दुख की घड़ी में मरीजों को देखने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं तो वही एंबुलेंस और गैस वितरक भी किसी से कम योगदान नहीं दे रहे हैं।
इसके लिए समाजसेवा के क्रम मे प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय और विनय पाण्डेय की अगुवाई में पत्रकारों का समूह आगे आया और समाज में एक अनोखा मिसाल करते हुए सेब, केला ,संतरा, बिस्किट, ब्रेड, नमकीन और पानी का वितरण किया जिससे समाज मे एक अच्छा सन्देश गया। वही
इस कार्य मे कैलाश नाथ चौहान, प्रदीप उपाध्याय, संजय कुमार गुप्ता और होशिलापति त्रिपाठी ने भी अपना भरपूर योगदान दिया जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

Check Also

नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई

🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …