*ठूठीबारी महराजगंज कोरोना जैसे महामारी के रोकने के मंडराते हुए खतरों को देखते*

*संवाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी/महराजगंज

जहा देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे लॉकडाउन का आदेश देकर गम्भीरता से अनुपालन करने व कराने का निर्देश दिए वही जनता ने भी मोदी जी के अपील को स्वीकार करते हुए अपने घर मे रह रहे है वही पुलिस भी लॉकडाउन को गम्भीरता से अनुपालन कर रहे है।मालूम हो कि ठूठीबारी कस्बे में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। बैरिकेटिंग कर जनता के आवागमन को रोक कर देश व समाजहित मे ब्यवसायिक प्रतिष्ठान व अन्य दुकानों को बन्द कराकर कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है वही अधिकारियों ने भी अपनी टीम बनाकर मोनिटरिंग करने के लिए क्षेत्र में लगा दिए है व स्वयं भी आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज व थानाध्यक्ष ठूठीबारी संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा ले रहे है। तथा शिकायत पर मौके पर ही पहुँच कर जाँच पड़ताल कर कार्यवाही कर रहे है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ठूठीबारी छोटे लाल ने बताया कि लॉक डाउन को गम्भीरता से अनुपालन करना व कराना हमारी प्राथमिकता है।

कही किसी को कोई शिकायत हो तो हमे बताये उसका तुरन्त निस्तारण किया जाएगा।
मालूम हो कि देश इतने खराब दौर से जूझ रहा है इस समय लोग घरों से बाहर नही निकलना चाह रहे सबको डर है कि कही कोरोना न हों जाय ऐसे समय मे भी मीडियाकर्मी अपना जान जोखिम में डाल कर खबर कवरेज करता है बल्कि इस देश के प्रधानमंत्री ने भी मीडिया को लॉक डाउन से मुक्त किया है।

Check Also

लखिमा थरुआ में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महराजगंज – कटहरा मार्ग पर …