महराजगंज:- महराजगंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने एन्टी लार्वा, चुना एवं ब्लीचिंग पावडर की नगर में सभी सर्वाजनिक स्थानों पर छिड़काव करें सफाई करवाए। एवं साफसफाई की जाँच करते हुए कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक किये। लोगो को घर से अनावश्यक बाहर न निकलने, मुख पर माक्स लगाने व कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोये किसी भी अनावश्यक चीजे ना छुने की सलाह दिये। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल सहित सभासद-राधवेंद्र मिश्र, नगर मन्त्री भाजपा बृजेन्द्र पटेल, सभासद-मुरली मनोहर, सुरेंद्र जायसवाल, सफाई नायक लालबहादुर, इन्द्रासन प्रसाद आदि लोग माजूद रहे।
Check Also
नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई
🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …