*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*कोरोना की वजह से यूपी के 16 जिलों में लॉक डाउन किया गया है। जो जिलें इससे बाहर हैं वहां भी सावधानी बरती जा रही है। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा ने जिले में धारा-144 लागू करते हुए नागरिकों से अपील की सबकी सुरक्षा के लिए वे घरों में ही रहें। गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर जिला नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। कोरोना के चलते फिलहाल इस सीमा से भी आवाजाही बंद है। इस बीच डीएम ने लोगों से कहीं भी न जाने और बीमारी का प्रकोप थमने का इंतजार करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोरोना को लेकर कोई मदद चाहिए या कोई जानकारी देनी है तो इस बारे में तत्काल स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को सूचित करे। उन्होंने इसके लिए कंट्रोल रूप के दो नंबर 05544-222716, 7376570467 भी जारी किए हैं।*
*डीएम ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और आशा बहुओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों के सेके्रटरी और प्रधानों से सहयोग लेकर मुंबई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि शहरों से आने वाले लोगों को चिन्हित करें और उन्हें अपने घर में ही रहने की सलाह दें। उन्हें यह जानकारी दी जाए कि 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुर्जुगों से दूर रहें। कोरोना वायरस बुर्जुगों को पहले अटैक करता है*
*डीएम ने अपील की कि लोग घरों पर रुकें। किसी* भी जगह न जाएं। सभी आशा बहुएं और पंचायत सेके्रटरी बाहर से आने वाले लोगों के नाम
और मोबाइल नंबर नोट कर अपने प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा दें। इन लोगों में से किसी में संदिग्ध लक्षण दिखें तो इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी को तुरंत दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी। पूरी एहतियात से मरीज को जांच के लिए ले जाया जाया जाएगा*।*
Star Public News Online Latest News