*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*
*मथुरा में खुली दूध की दुकान*
*बम्बई से मथुरा पहुचे एक हजार नेपाली नागरिक आज जनता कफ्यू मे फस गये । जब टेन से उतर कर मथुरा बस अड्डा पहुचे । तो सोनौली बाडर की कोई बस नही मिली । खाने के भी सामान की दुकाने बन्द हो गयी है । अपना दर्द बताते ****
*पदम ने बताया कि दुकानें बंद हैं और बस स्टैंड पर* कर्मचारी बोल रहे हैं कि रेलवे स्टेशन जाओ या *फिर अस्पताल। ऐसे में एक हजार लोग परेशान हैं।* अभी तो दूध मिल रहा है। लेकिन जल्द ही वो भी बंद हो जाएगा तो परेशानी होगी। हालांकि रोडवेज बस का संचालन रात नौ बजे के बाद से शुरू हो जाएगा। लेकिन तब तक एक हजार *नेपाली नागरिकों के लिए परेशानी खड़ी है।*एक हजार नेपाली नागरिको ने जनता कफ्यू का* समर्थन* किया और बस का ईन्तजार कर रहे है सोनौली बाडर आने के लिये*