*कोरोना का संकट / सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान-पुणे, नागपुर, पिंपरी चिंचवाड़ और मुंबई में सभी दुकानें और प्राइवेट कंपनियां 31 मार्च तक रहेंगे बंद*

*संवाददाता रमेश मेसे*

मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना से बचाव के लिए कहा है कि अब सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे। उद्धव ने यह भी ऐलान किया है कि पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, नागपुर और मुंबई एमएमआरडीए(मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण) में आवश्यक सेवाओं(किराना, मेडिकल, फल-सब्जी और दूध) को छोड़कर सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानो और प्राइवेट कंपनियों को 31 मार्च तक बंद किया जा रहा है। यह फैसला भीड़ कम करने के लिए लिया गया है।

राज्य में अब तक 52 मामले

शुक्रवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के 52 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पुणे और मुंबई के हॉस्पिटल्स में भर्ती 8 कोरोना पीड़ित की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार की दी है।

बस और ट्रेन पर नहीं रोक

उन्होंने कहा,’लोग मांग कर रहे हैं कि रेलवे बंद करें, बस बंद करें, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये मुंबई की लाइफलाइन है और अगर इन्हें पूरी तरह से बंद कर मुश्किल है। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी जो इसके बचाव में लगे हुए हैं। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।’

 

Check Also

यूपी में लागू होगा वीकेंड लॉकडाउन

🔊 Listen to this लखनऊ(ब्यूरो)यूपी में कोविड-19 का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वायरस …