*संवाददाता श्याम निगम*

“आने वाले 22 मार्च को देश के लोग ‘जनता कर्फ्यू’ लगाएं और सुबह 7 बजे से लेकर रात 09 बजे तक अपने घर से ना निकलें। इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने सम्मानित नौतनवा नगर निवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि हमे 22 मार्च को घर से बाहर न निकल कर मान0 प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन “जनता कर्फ्यू लगाए, को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिऐ देश के नागरिकों को जागरूक कर के इस कोरोना वॉरस से बचाव करे और दूसरों को भी बताए की इस वॉरस से कई प्रकार बीमारियों से दूर* रहे
Star Public News Online Latest News