*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*

*गोमूत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित करने वाले भाजपा के एक कार्यकर्ता को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उत्तरी कोलकाता के जोरासाखो इलाके में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता नारायण चटर्जी ने गौ पूजा का कार्यक्रम रखा था और गोमूत्र वितरित किया था। साथ ही उसने दावा किया गया था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक हो सकते हैं। गोशाला में तैनात एक स्वयंसेवी ने भी गोमूत्र का सेवन कर लिया और वह बीमार पड़ गया।*
*भाजपा*
*भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
इसके बाद बीमार पड़े शख्स ने चटर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, चटर्जी की गिरफ्तारी पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की और राज्य की टीएमसी सरकार की निंदा की है। प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि नारायण चटर्जी ने गोमूत्र वितरण किया लेकिन उसने किसी को धोखे से उसे पीने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि चटर्जी ने जब इसका वितरण किया तो बताया कि यह गोमूत्र है और ये प्रमाणित नहीं है कि ये नुकसानदेह है या नहीं।*
भाजपा
*बिना वजह किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती पुलिस- भाजपा*
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे बिना वजह किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। इसके पहले, खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल में कुछ लोग गोमूत्र 500 रु प्रति लीटर और गाय का गोबर 500 रुपए किलो बेच रहे हैं। इनका दावा है कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है। 500 रु किलो गोबर बेचने वाले माबुद अली ने बताया था कि उसे ये विचार दिल्ली में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित गोमूत्र पार्टी से मिला।
*अखिल भारत हिंदू महासभा*
*भारत में कोरोना वायरस के 170 मामले आए सामने*
*पिछले दिनों, अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी दावा किया था कि गोमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और गोमूत्र पीने की पार्टी का आयोजन किया गया था। हिन्दू महासभा के चक्रपाणि महाराज ने भी इस दौरान गोमूत्र का सेवन किया था। इस गोमूत्र पार्टी का आयोजन नई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा भवन में किया गया था। बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में देश में तेजी आई है और इससे संक्रमित मरीजों का मामला 170 तक पहुंच गया है। सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।*****************************************
Star Public News Online Latest News