*जीवन पर सुरक्षा में लगे रहे छह होमगार्डो की विदाई समारोह आयोजित*

*विदाई समारोह में सेवानिर्वत हुये होमगार्डो की आँखों मे झलके आँसू*

*सेवा काल मे अपनी ड्यूटी को सही तरीके से अंजाम दिया आज सेवा से जाने का दुख होता है-तहसीलदार*

*कोंच(जालौन)* रविवार को तहसील सभागार में अपनी नोकरी से रिटायर्ड हुये छह होमगार्डो का एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस विदाई समारोह की अध्यक्षता होमगार्ड संघ जालौन के जिलाध्यक्ष कोमेश कुमार द्विवेदी ने की और कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि नायब तहसील दार संजय कुमार कोत वाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह होमगार्ड कम्पनी कमाण्डर अहमद कमाल आदि विराज मान रहे इस भव्य विदाई समारोह में होमगार्ड के रुप में सेवा देने वाले होमगार्ड सुरेश चंद्र रतन सिंह इस्हाक खां शालिकराम चुन्नीलाल माता प्रसाद आदि सेवानिर्वत हो जाने पर विदाई समारोह हुआ इस विदाई समारोह में मुख्यअतिथि तहसील दार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जो लोग अपने सेवा से निवृत्त हो रहे है वह अपने अपने बच्चों को इतना शिक्षित करे वह आपके कांधों उत्तर प्रदेश होमगार्ड बेच की जगह आई पी एस का बैच लगा हो वह आपके साथ-साथ देश प्रदेश का नाम का रौशन करे कोंच क्षेत्र का नाम भी रौशन करें उन्होंने कहा कि आज बड़ा दुख हो रहा है कि यह होमगार्ड जो मेरी सुरक्षा में हर समय उनके साथ रहते थे और पूरी ईमानदारी के साथ काम करते थे अपनी विभाग से विदा ले रहे है विदाई समारोह में होमगार्ड एसोसिएशन के जालौन के जिला ध्यक्ष कोमेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि हम लोग अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्वक निभाते हैं हम सरकार से अनु रोध करेंगे कि रिटायर मेंट के बाद सरकार हम लोगों का आर्थिक सह योग करें ताकि हमारे बच्चों का भविष्य और अच्छा बन सके विदाई समारोह में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह मौका सभी नोकरी के बाद आता है बड़ा दुख होता है की हमारे बीच का साथी आज नोकरी से विदा हो गया इस दौरान धर्मेंद्र कुमार रविंद्र कुमार कंपनी कमांडर अहमद कमाल सतीश चंद्र सत्य प्रकाश नारायण प्रसाद कमलेश राठौर दर्शन सिंह किशन लाल घन श्याम तिवारी शिवाकांत हरि प्रकाश राजेंद्र नेता महेश कुमार पुरुषोत्तम दास आमिर खान अतुल कुमार पीयूष कुमार गौतम संजीव कुमार आदि होमगार्ड मौजूद रहे बाद में अतिथियों द्बारा सभी सेवानिर्वत होमगार्ड के लोगो को स्मृति चिन्ह और शाल उड़ाकर और उपहार देकर अपने अपने घरों के लिए ससम्मान माल्यापर्ण कर विदा किया

रिपोर्ट पवन कुमार राठौर
जिला सवांददाता जालौन

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …