Breaking News

*ट्रेन लेकर नौतनवां पहुंची नारी शक्ति, हुआ जोरदार स्वागत*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता नौतनवा*

*रविवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कर्मियों के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी। गोरखपुर जंक्शन से नौतनवा स्टेशन तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 55141 के संचालन कि पूरी कमान महिला कर्मियों ने संभाली। इस दौरान नौतनवा रेलवे स्टेशन पर इन महिला कर्मियों का अभूतपूर्व स्वागत समाजसेवियो के साथ-साथ आम लोगों ने भी किया। अपने स्वागत से अभिभूत इन महिला कर्मियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज उन्हें गर्व कि अनुभूति हो रही है।*
रविवार को 11. 32 बजे ट्रेन जैसे ही नौतनवा प्लेटफार्म नम्बर एक पर रुकी तो लोको पायलट समता कुमारी तथा सहायक लोको पायलट श्रीनी श्रीवास्तव का लोगों ने फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया। उनका मुंह मीठा कराया। इसके बाद एक-एक कर ट्रेन से उतरीं गार्ड जागृति त्रिपाठी, कंडक्टर सरोजनी यादव, टीटी सरिता लाकड़ा, रेखा झा, किरन प्रसाद, ज्योति शुक्ला तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर अन्जूलता द्विवेदी, आरक्षी माला जायसवाल, सुनैना कुशवाहा व वंदना मीना का स्वागत हुआ।
*इस दौरान नौतनवा रेलवे स्टेशन पर नगरपालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान, पूर्व अध्यक्ष नायला खान, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि, महिला मोर्चा भाजपा नगर अध्यक्ष ज्योति जायसवाल के साथ एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव, बच्चू लाल चौरसिया, ठाकुर सोनी, विन्ध्याचल जायसवाल, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, शहनवाज खान, राजेन्द्र जायसवाल सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे। इन लोगों ने महिला कर्मियों का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाये।*
38 मिनट नौतनवा स्टेशन पर रहा उत्सव का माहौल
लगभग 38 मिनट तक नौतनवा रेलवे स्टेशन पर उत्सव सा माहौल रहा। आम महिलाएं भी इन महिला कर्मियों के साथ सेल्फी ले रही थीं। सभी उनकी अनुभूतियों से वाकिफ होना चाह रहे थे। 12. 10 बजे ट्रेन के गोरखपुर जाने के भी उनकी ही चर्चा रेलवे स्टेशन पर होती रही।
21 बेटिकट से वसूला जुर्माना
21 बेटिकट लोगों का पेनाल्टी के साथ टीटी ने रसीद काटकर वसूली भी की। कंडक्टर सरोजनी यादव ने बताया कि उनकी टीम में 21 बेटिकट यात्री मिले, जिनका रसीद काटा। टीटी ज्योति शुक्ला ने बताया कि अमूमन यात्री मानकर चलते हैं कि एक्सप्रेस ट्रेनों में ही टिकट चेक होती है। आज पैसेंजर ट्रेन में टिकट चेक करते देख लोग हतप्रभ थे।
पूरी ट्रेन महिलाओं ने चलाई, गर्व महसूस हुआ
सहायक लोको पायलट श्रीनी श्रीवास्तव ने बताया कि आज उन्हें गर्व कि अनुभूति हो रही है। ट्रेन तो वे रोज चलाती हैं पर आज पूरी ट्रेन महिलाओं ने संचालित किया। उन्होंने बताया कि आज उनसे ज्यादा उनके माता-पिता को गर्व हो रहा होगा। हमें अकेले ट्रेन लेकर आते जानकर वे खुश होंगे। हमे सभी का सहयोग मिला।
*पूरी टीम को पहनाया मास्क*
नपा अध्यक्ष गुड्डू खान व पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने पूरी टीम के सदस्यों को मास्क पहनाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। श्रीमती खान ने कहा कि आज महिलाएं किसी एक दायरे में सीमित नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …