*महराजगंज में पत्रकारिता के पटल पर राजेश कसेरा नाम अविस्मरणीय:अमित त्रिपाठी अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज*

J.B.SINGH/Star Public News/MRJ. 

 

आज दिनांक 4 मार्च दिन बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन प्रेस क्लब आफ महराजगंज के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित किया गया । जिसमें दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया गया । शोक सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब आप महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि राजेश कसेरा की मृत्यु पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है । क्लब के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी ने राजेश पर शोक जाहिर किया । शोक सभा का संचालन संस्था के महामंत्री आशीष कुमार ने किया उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से दैनिक जागरण के पत्रकार स्वर्गीय कसेरा की मृत्यु पूरे जिले के लिए बड़ी क्षति है । शोक सभा में प्रमुख रूप से अमितेश त्रिपाठी,बृजेश गुप्ता,जियाउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …